लोहरदगा: जिले में करमा एवं बकरीद त्योहार मनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त विनोद कुमार ने की. बैठक में प्रकृति पर्व करमा एवं बकरीद को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि प्रशासन पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर कटिबद्ध है. उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सौहार्द्र बिगाड़ने वाले लोगों पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया.
वहीं बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि अगर किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की सूचना मिले तो तत्काल 100 नंबर पर जानकारी दें. बैठक में कहा गया कि गो हत्या पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया. गो हत्या करने वालों पर सख्ती से निबटा जायेगा. बैठक में एसपी कार्तिक एस द्वारा पर्व में अफवाह उड़ाने वाले पर नजर रखने का पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया.
उन्होंने कहा कि अफवाहों की सत्यता जांच के बाद ही कोई कदम उठायी जायेगी. उन्होंने आम जनता से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, डीटीओ राजीव कुमार, एसडीओ राज महेश्वरम, एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, डीएसपी आशिष कुमार महली, सीओ अनुराग तिवारी, बीडीओ गौतम कुमार भगत, सभी थाना के थाना प्रभारी, पुलिस इंस्पेक्टर, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ सहित बड़ी संख्या में जिले के लोग मौजूद थे.