13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे पांच ट्रैक्टरों को पुलिस के हवाले किया

लोहरदगा: सेन्हा प्रखंड के आराहंसा गांव के ग्रामीणों ने सदर सीओ को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि आराहंसा नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. प्रतिदिन 100 ट्रैक्टर से अधिक बालू की निकासी हो रही है. ग्रामीणों द्वारा अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने की […]

लोहरदगा: सेन्हा प्रखंड के आराहंसा गांव के ग्रामीणों ने सदर सीओ को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि आराहंसा नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. प्रतिदिन 100 ट्रैक्टर से अधिक बालू की निकासी हो रही है. ग्रामीणों द्वारा अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने की मांग की गयी है. ट्रैक्टर मालिकों द्वारा सीओ का हवाला देते हुए लगातार बालू का उठाव किया जा रहा है.

बालू उठाव करनेवाले ट्रैक्टर में चंदकोपा निवासी आशीष साहू का गाड़ी नंबर 540, हिसरी गांव निवासी सलीम अंसारी का गाड़ी नंबर जेएच07ई-4997, उपेंद्र सिंह का गाड़ी नंबर 6090, गाड़ी नंबर जेएच08डी- 5879 से बालू उठाव किया जा रहा है. ग्रामीणों ने सीओ से बालू उठाव नहीं किये जाने की बात कही है.

ज्ञापन में बिहारी देव, शिबा मुंडा, गुलेरा उरांव, संतोष मुंडा, मोहन मुंडा, संजय कुमार देव, प्रवीण कुमार देव, जय किशोर देव के नाम शामिल है. इधर ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस द्वारा आराहंसा में अवैध रूप से बालू की ढुलाई करनेवाले पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा है. पुलिस की इस कारवाई के बाद अवैध बालू का धंधा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार से इसकी सूचना अधिकारियों को दी जा रही थी, लेकिन न तो पुलिस और न ही खनन विभाग के लोग ही इस अवैध धंधे को रोक रहे थे . अंत में हार कर ग्रामीणों ने खुद अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा और इसकी सूचना पुलिस को एवं खनन विभाग को दी तो पुलिस हरकत में आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें