21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्ताह में एक दिन खुलता है स्वास्थ्य केंद्र

किस्को-लोहरदगा: पेशरार प्रखंड के कानी टोली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एवं नर्स के नहीं रहने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है. प्र्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण मजबूरन झोला छाप डॉक्टर से अपना इलाज कराने को मजबूर हैं. पेशरार प्रखंड क्षेत्र में मलेरिया, डायरिया फैली हुई है और स्वास्थ्य विभाग गहरी […]

किस्को-लोहरदगा: पेशरार प्रखंड के कानी टोली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एवं नर्स के नहीं रहने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है. प्र्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण मजबूरन झोला छाप डॉक्टर से अपना इलाज कराने को मजबूर हैं. पेशरार प्रखंड क्षेत्र में मलेरिया, डायरिया फैली हुई है और स्वास्थ्य विभाग गहरी नींद में सोये हुए है.

पेशरार क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहां तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कर दिया गया है लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न तो डॉक्टर रहते हैं और न ही कोई स्वास्थ्य कर्मी. स्वास्थ्यकर्मी सप्ताह में एक दिन केंद्र पहुंचकर अपनी ड्यूटी निभाते हैं. प्रखंड क्षेत्र के कानी टोली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर तथा नर्स के नहीं रहने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है. स्वास्थ्य केंद्र में एक डाॅक्टर, एक नर्स तथा एक एमपीडबल्यू का पद स्वीकृत किया गया है़ स्वास्थ्य केंद्र भी बना दिया गया है लेकिन यहां डॉक्टरों की बहाली नहीं की गयी है.


वनांचली इलाका होने के कारण इस क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का प्रकोप ज्यादा होता है. लोग परेशान रहते हैं. पेशरार क्षेत्र से इलाज के लिए लोहरदगा आना भी उनके लिए काफी कठिन काम हो जाता है. क्षेत्र में डीडीटी का छिड़काव नहीं किया गया है. मलेरिया डायरिया सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कैंप भी नहीं लगाया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग सिर्फ कागजों पर संचालित हो रहा है. धरातल पर यहां कोई काम नहीं हो रहा है. यदि स्थिति यही रही तो बरसात के मौसम में इलाज के अभाव में लोगों की मौत से इनकार नहीं किया जा सकता.
झोलाझाप डॉक्टरों के भरोसे प्रखंड के लोग
जेयू तुरी उप मुखिया सीरम पंचायत प्रखंड पेशरार का कहना है स्वास्थ्य विभाग प्रखंड क्षेत्र में पूरी तरह से ग्रामीणों की समस्या को दूर करने में विफल है. स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा देने में शून्य है. पेशरार निवासी छात्रा दिलू कुमारी का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण जीयें या मरे इसकी कोई चिंता नहीं है. स्वास्थ्य विभाग प्रखंड क्षेत्र में कागजों पर संचालित हो रहा है. सुकूल राम बीस सूत्री अध्यक्ष पेशरार प्रखंड का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग प्रखंड क्षेत्र में फिसड्डी साबित हो रहा है. जनता बीमारी से परेशान है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी बगैर काम किये मलाई खा रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है या नहीं इसकी चिंता न तो जनप्रतिनिधियों को है और न तो प्रशासनिक अधिकारियों को.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें