14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच से मुक्त जिला बनने की ओर अग्रसर, शौचालयों का उपयोग कराना सामूहिक जिम्मेवारी

लोहरदगा: खुले में शौच से मुक्त मामले में लोहरदगा जिला राज्य का दूसरा स्थान प्राप्त करने को है, इसकी विधिवत घोषणा 15 अगस्त को की जायेगी़ इसका श्रेय अभियान में लगे सभी कर्मचारी, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं आम जनता को जाता है उक्त बातें उपायुक्त बिनोद कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित स्वच्छ भारत […]

लोहरदगा: खुले में शौच से मुक्त मामले में लोहरदगा जिला राज्य का दूसरा स्थान प्राप्त करने को है, इसकी विधिवत घोषणा 15 अगस्त को की जायेगी़ इसका श्रेय अभियान में लगे सभी कर्मचारी, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं आम जनता को जाता है उक्त बातें उपायुक्त बिनोद कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन के जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही. उपायुक्त ने एसबीएम के सभी पदाधिकारियों व टीम सदस्यों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि बेस लाइन को ओडीएफ के लिए जो हमें लक्ष्य दिया गया था, लगभग पूर्ण हो गया है. कुछ अधूरे हैं उन्हें नौ अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा.

उपायुक्त ने कहा कि जिला तो लगभग ओडीएफ हो गया, पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण हो गया, लेकिन हमारा काम यहीं समाप्त नहीं हुआ है बल्कि जिम्मेवारी और बढ़ गयी है. शत-प्रतिशत ग्रामीणों से शौचालयों का उपयोग कराना हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है.

उपायुक्त ने कहा कि नौ से 15 अगस्त तक विशेष गतिविधि चलाना निधारित किया गया है जो गांव से लेकर पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर कार्यान्वित किया जाना है. उन्होंने कहा कि जिला को खुले में शौच से मुक्त कराने को लेकर ग्रामीणों की सोच एवं व्यवहार में परिवर्तन के लिए प्रेरक सहित हम सभी को समर्पण की भावना से कार्य करना होगा. ओडीएफ गांवों में मॉर्निंग फाॅलअप, व्यवहार परिवर्तन जागरूकता कैंप आदि लगाने का निर्देश दिया गया है. पेशरार, किस्को, भंडरा, लोहरदगा समेत सभी प्रखंड के संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व अभियंता अपने-अपने पंचायत मुख्यालय में ही रह कर कार्य करें तथा 12 अगस्त तक शौचालय निर्माण कार्य का संबंधित पंचायत में ग्रामसभा के माध्यम से ओडीएफ घोषित करना तथा प्रमाण पत्र निर्गत कराना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि 14वें वित्त आयोग की राशि से प्रत्येक पंचायत के पांच विद्यालयों में हैंडवाश यूनिट, शोख्ता गड्ढा और रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनवाना सुनिश्चित किया जाये. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, यूनिसेफ कंसल्टेंट अरविंद कुमार, बीडीओ संजय सांडिल, बीडीओ गौतम भगत, किस्को बीडीओ, सीओ अनुराग तिवारी, सीओ विशालदीप खलखो समेत संबंधित पंचायत के मुखिया, परवेज अंसारी समेत सभी फिल्ड अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें