उन्होंने इस बात के लिए संस्था को धन्यवाद दिया कि स्वच्छ लोहरदगा स्वस्थ लोहरदगा विषय पर बच्चों को कार्टून बनाने के लिए प्रेरित किया. 15 अगस्त को लोहरदगा झारखंड का दूसरा जिला बन जाएगा जो खुले में शौच से मुक्त होगा. टेस्ट की ओर से लोहरदगा में सुविधायुक्त 14 गिरी बनाने को लेकर जो प्रयास किये जा रहे हैं उस पर प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिल बैठकर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे.
यह अंतिम सत्य है इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. इस मौके पर 2017 में मैट्रिक और इंटर परीक्षा में जिला टॉपरों को सम्मानित किया गया. अतिथियों को ट्रस्ट सचिव पौधे देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन नलिनी शर्मा ने किया. कार्यक्रम में डीइओ उर्मिला कुमारी, मदन मोहन पांडे. के अवतार, सी पुष्पा, सि जसिंता, आलोक कुमार साहू, सुरभि शंकर, किरन गुप्ता, उदयशंकर गुप्ता समेत विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.