Advertisement
बीडीओ ने आपदा राहत को लेकर बैठक की
कैरो-लोहरदगा : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सीमा दीपिका टोप्पो की अध्यक्षता में आपदा राहत को लेकर बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि जिन लोगों का मकान वर्षा से क्षतिग्रस्त हुआ है, वे अंचल को सूचित करें. आवेदन, घर का फोटो एवं आधार कार्ड जमा करें. उनको तुरंत जांच के उपरांत क्षतिपूर्ति दी जायेगी. इसके […]
कैरो-लोहरदगा : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सीमा दीपिका टोप्पो की अध्यक्षता में आपदा राहत को लेकर बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि जिन लोगों का मकान वर्षा से क्षतिग्रस्त हुआ है, वे अंचल को सूचित करें. आवेदन, घर का फोटो एवं आधार कार्ड जमा करें. उनको तुरंत जांच के उपरांत क्षतिपूर्ति दी जायेगी.
इसके अलावा कहा गया है कि जिनको घर समस्या हो गयी है वे पंचायत भवन, विद्यालय, सामुदायिक भवन में रह सकते हैं. उनका प्रखंड प्रशासन की ओर से भोजन की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही आस पास में होनेवाली घटना, नुकसान की तुरंत सूचना बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी या आपदा अधिकारी को दें. इसके अलावा 31 जुलाई को बैठक करके प्रखंड स्तरीय एक आपदा कमेटी बनाने की बात कही गयी जो कमेटी के सदस्य प्राकृतिक आपदा में लोगों और प्रशासन की मदद करेंगे. मौके पर सीओ अनुज बांडो, थाना प्रभारी रामाशीष पासवान, डॉ राकेश कुमार, डॉ विजय भारती, नूतन कुमारी, गौत्री देवी, खलील अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement