11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएसटी संबंधी प्रशिक्षण में शामिल निकासी व व्ययन पदाधिकारियों को निर्देश, टीडीएस कटौती कर जमा करें राशि

लोहरदगा: समाहरणालय स्थित अभिलाषा सभागार में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को जीएसटी संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों द्वारा सभी डीडीओ को उनके उत्तरदायित्व की जानकारी दी गयी. कहा गया कि टैक्स कटौती से संबंधित टीडीएस का कटौती कर राशि सरकार के खाते में जमा करें. बताया […]

लोहरदगा: समाहरणालय स्थित अभिलाषा सभागार में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को जीएसटी संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों द्वारा सभी डीडीओ को उनके उत्तरदायित्व की जानकारी दी गयी. कहा गया कि टैक्स कटौती से संबंधित टीडीएस का कटौती कर राशि सरकार के खाते में जमा करें. बताया कि 2.50 लाख रुपये से अधिक की कॉन्ट्रैक्ट पर टीडीएस की कटौती की जायेगी. प्रशिक्षण में बताया गया कि 25 जुलाई से जीएसटी के लिए निबंधन शुरू हो रहा है.
पहले सभी डीडीओ रजिस्ट्रेशन करा ले ताकि विभागीय राशि की निकासी के लिए परेशान न हो. साथ ही जीएसटी के संबंध में जानकारी भी प्राप्त करें ताकि टैक्स लेने वालों को इससे संबंधित जानकारी दी जा सके. जीएसटी के संबंध में लोगों की जो आमधारणा है उससे भी अवगत कराये. सभी डीडीओ को 25 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन कराने तथा डिजिटल हस्ताक्षर एवं टैन नंबर भी बनवाने का निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण में बताया कि गया कि टैक्स का कटौती कर राशि का भुगतान महीने के 10 तारीख तक कर देना है.

सभी डीडीओ को रजिस्टर्ड डीलरों से ही सामान का परचेज करना है. मौके पर नजारत उपसमाहर्त्ता छंदा भट्टाचार्य, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ सहित विभिन्न कार्यालयों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel