11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया निर्माण कार्य देख नाराज हुई जिप अध्यक्ष, कहा जांच कर दोषियों पर करें कार्रवाई

लोहरदगा: भंडरा थाना क्षेत्र के आकाशी पंचायत में नये बने वाटर ट्रीटमेंट टैंक दीवार गिर जाने की सूचना पर जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी अकाशी पहुंच कर मामले की जानकारी ली. जिप अध्यक्ष बाउंड्री गिरी स्थान पर पहुंची. जिप अध्यक्ष जब वहां पहुंची. तब गेट में ताला लगा हुआ था. ज्ञात हो कि इस जलापूर्ति योजना […]

लोहरदगा: भंडरा थाना क्षेत्र के आकाशी पंचायत में नये बने वाटर ट्रीटमेंट टैंक दीवार गिर जाने की सूचना पर जिप अध्यक्ष सुनैना कुमारी अकाशी पहुंच कर मामले की जानकारी ली. जिप अध्यक्ष बाउंड्री गिरी स्थान पर पहुंची. जिप अध्यक्ष जब वहां पहुंची. तब गेट में ताला लगा हुआ था. ज्ञात हो कि इस जलापूर्ति योजना का निर्माण गिरीडीह के संवेदक शिल्पी कंस्ट्रक्शन के द्वारा लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था.

कार्य का स्तर काफी घटिया था, जिसका विरोध निर्माण कार्य के समय ही वहां के ग्रामीणों के द्वारा किया गया था. इस ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना का लाभ अकाशी, कुम्हरिया, मकुंदा, खारूमाटू, ख्वास अंबवा, चेरिमा, भीठा, कचमची के ग्रामीणों को मिलना था. यहां दो हजार घरों में गृह जल संयोजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन संवेदक ने कुछ घरों में कनेक्शन देकर छोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक के द्वारा ग्रामीणों से कनेक्शन के नाम पर राशि भी ले ली गयी है.

जिप अध्यक्ष ने इस मामले की जानकारी पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को दी और पूरे मामले की जांच करने एवं दोषी संवेदक पर कार्रवाई करने को कहा. जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिले में ऐसी योजनाओं में लूट मची है और इसका जीता जागता उदाहरण अकाशी जलापूर्ति योजना है. जिप अध्यक्ष ने मसमानो में बन रहे चेकडैम का भी निरीक्षण किया. चेकडैम में कार्य बंद था. जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिले में चल रहे कार्यो में गुणवत्ता कही नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत भी विभागीय मंत्री से की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें