इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ पूरे देश में किया गया है. जितने भी बीपीएल कार्डधारी हैं, सभी को धुआं से दूर रखने एवं लकड़ी, खरपतवार से होने वाली बीमारियों से बचाना है, इसके लिए सभी को जागरूक होकर सहयोग करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री का सपना साकार तभी होगा, जब सभी इसका लाभ लें .
इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलनेवाले गैस में बीमा भी किया गया है. किसी प्रकार की अनहोनी होने पर लाभुक परिवार की बीमा राशि सरकार भुगतान करेगी. मौके पर खड़िया गैस एंजेसी के संचालक अनिता कुमारी ने लाभकों को कई जानकारी दी. समारोह मे कुड़ू डीलर संजय कुमार शाहा, भाजपा नेता संजय चौधरी, प्रदीप प्रसाद, मनीष प्रकाश डुंगडुंग, नवल किशोर साहू, साधु उरांव, जमुना पासवान, दर्शन महली समेत कई मौजूद थे. मौके पर योजना के तहत 24 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा, गैस सिलिंडर, पाइप समेत अन्य सामान दिया गया .