19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा

लोहरदगा : विद्युत विभाग के मानव दिवस कर्मियों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड राज्य विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेस के साथ कार्यभार आउट सोर्सिंग एजेंसी को सौंप चुका है. मानव दिवस कर्मी अब न तो बोर्ड के रहे और […]

लोहरदगा : विद्युत विभाग के मानव दिवस कर्मियों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड राज्य विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेस के साथ कार्यभार आउट सोर्सिंग एजेंसी को सौंप चुका है.

मानव दिवस कर्मी अब न तो बोर्ड के रहे और न ही एजेंसी के हो गये हैं. मानव दिवस कर्मियों का कहना है कि हमें न तो पैसा मिलेगा और न सुरक्षा. ऐसी स्थिति में हमलोग काम करने में असमर्थ हैं. उन्होंने राज्य सरकार एवं विद्युत बोर्ड के नीति के विरुद्ध अपनी मांगों को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल पर जाने की बात कही है. मानव दिवस कर्मी विद्युत उपकेंद्र को बंद कर अपनी जिम्मेदारी से अलग हो गये हैं.

ज्ञापन में विजयानंद तिग्गा, नवल भगत, सुखदेव उरांव, धनंजय साहू, शिव कुमार साहू, अनुपम अनुराग टोप्पो, सायो उरांव, बिंदेश्वर कुमार यादव, प्रकाश कुमार, माजुल अंसारी, पंकज एक्का, पिंटू कुमार साहू, प्रवीण कुमार लकड़ा, अंजुर अंसारी,दिलमोहन यादव, आदित बैठा, मृत्युंजय गिरी, पवन कुमार सिन्हा, खालिद अंसारी, देवनाथ उरांव, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार पाठक, अनिल उरांव, शिवशंकर उरांव, करमचंद भगत, मनमसीह केरकेट्टा, धजंजय चौहान, अर्पण कुमार दास, मो सईद अंसारी, आलोक लकड़ा, सुरेश राम, संदीप कुमार महतो, बालकृष्णा उरांव, इमरान हुसैन, निरंजन लकड़ा, हुसैन अंसारी, बेलाल अंसारी, राजा मिंज, बासिर अंसारी, गोपाल महतो, जफर अंसारी, मजूर अंसारी, दिगंबर पाठक, गोवर्धन उरांव के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें