11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज डॉ मुखर्जी के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत

लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजमोहन राम की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर किया गया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजमोहन राम ने कहा कि एक समय था, जब अंग्रेजों का राज […]

लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजमोहन राम की अध्यक्षता में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर किया गया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजमोहन राम ने कहा कि एक समय था, जब अंग्रेजों का राज था और हमें उनकी यातना सहनी पड़ती थी. एक ईश्वरीय देन था, जो डॉ श्यामा प्रसाद का जन्म हुआ. जिस कश्मीर के लिए उनका बलिदान हुआ वह एक गंभीर विषय है.
राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए उस समय एसेंबली में कोई भारतीय नहीं होते थे. उसी काल खंड में कश्मीर को अलग राज्य का दरजा दिया गया. श्री राम ने कहा कि आज के दिन हम सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि डॉ साहब के अधूरे सपने को पूरा करें. मौके पर भाजपा के ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि जब कोई चिकित्सक मरता है तो संभव है कि दूसरा डॉक्टर जन्म ले लें, परंतु जब कोई राष्ट्रभक्त मरता है तो सारा राष्ट्र रोता है.
मौके पर ब्रजबिहारी प्रसाद ने कहा कि श्यामा प्रसाद समाज एवं राष्ट्र के प्रखर नेता रहे हैं. सीताराम शर्मा ने कहा कि संगठन सदैव सृजन करता है. आज ऐसे संगठन के संगठनकर्ता श्यामा प्रसाद का जन्म दिवस हम मना रहे हैं. मौके पर मनीर उरांव ने कहा कि डॉ मुखर्जी जब उद्योग मंत्री थे, तब उन्होंने झारखंड में भी सिंदरी का खाद कारखाना का स्थापना की.
एक वक्त था जब भारतीयों को कश्मीर जाने के लिए परमिट लेने की आवश्यकता पड़ती थी उसके विरोध में डॉ श्यामा प्रसाद ने जम्मू से कश्मीर तक की यात्रा की और इसी यात्रा में उन्हें साजिश के तहत गिरफ्तार कर उनकी हत्या कर दी गयी. कार्यक्रम को माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद्र प्रजापति, राजकिशोर महतो, ओम कांस्यकार, त्रिवेणी दास, लाल नवल, नीरज नलिन, रमेश उरांव ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री बालकृष्णा सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन समेला भगत ने किया.
मौके पर अशोक खत्री, पंकज लाल गुप्ता, मीना बाखला, नरेन राज, सरोज प्रजापति, लाल अनुप, बबलू कुरैशी, फारूख कैशर, छेदी राम, बबलू जायसवाल, सूरज मोहन, खुदीराम प्रजापति, रामाधार पाठक, अनिल उरांव, रजनीकांत चौधरी, मनीष शिखर, दामोदर महतो, प्रह्लाद केशरी, श्रवण मुंडा, प्रणित जायसवाल, अरविंद पाठक, राजीव रंजन उरांव, निलेश सिंह, चंदन कुमार, निश्चय वर्मा, सुशील प्रसाद, राजेश महतो, अशोक घोष, विकास गिरी, राजीव कुमार, धनंजय प्रसाद, राजेंद्र साहू, विकास कुमार, सुजीत कुमार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel