Advertisement
पंचायत भवन में शिफ्ट करें, नहीं आइडी होगा रद्द
लोहरदगा : समाहरणालय स्थित अभिलाषा भवन में उप विकास आयुक्त दानियल कंडुलना एवं सचिव जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी की संयुक्त बैठक प्रज्ञा केंद्र संचालक वीएलई के साथ हुई. बैठक में डिजिटल झारखंड सप्ताह-5 पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र संचालक शिफ्टिंग आदि विषय पर विस्तृत चर्चा हुई. मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना ने कहा कि सभी वीएलई […]
लोहरदगा : समाहरणालय स्थित अभिलाषा भवन में उप विकास आयुक्त दानियल कंडुलना एवं सचिव जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी की संयुक्त बैठक प्रज्ञा केंद्र संचालक वीएलई के साथ हुई. बैठक में डिजिटल झारखंड सप्ताह-5 पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र संचालक शिफ्टिंग आदि विषय पर विस्तृत चर्चा हुई. मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना ने कहा कि सभी वीएलई पंचायत भवन में शिफ्ट कर जायें. वीएलई प्रखंड मुख्यालय में सीएससी न चलायें. पंचायत भवन में सीएससी नहीं चलाने वाले लोगों का सीएससी आईडी डीएक्टिवेट कर के दूसरे लोगों को दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीएससी हाई टेंशन एवं सुलभता है. उन्होंने कहा कि लोगों से किसी तरह का अधिक पैसा लेने की शिकायत मिलने पर सीधी कार्रवाई की जायेगी. वीएलई अपना छवि खराब न करें.
मौके पर डीआइओ वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि सभी वीएलइ पंचायत भवन में ही सीएससी प्रज्ञा केंद्र चलायें. जिस वीएलई को जिस पंचायत के लिए सीएससी मिला है, उसी पंचायत में शिफ्ट कर चलायें. साथ ही उन्होंने पंचायत भवन में सीएससी चलाने को लेकर हो रही समस्या को लिखित रूप से देने को कहते हुए कहा कि सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. बिजली की समस्या वाले पंचायत भवन में 1 किलो वाट का सोलर प्लेट लगाया जायेगा.
डीएम आशीष कुमार ने कहा कि भीएलई अपनी सभी तरह की समस्या ब्लॉक लेवल ई- मैनेजर को दें. उन्होंने कहा कि भीएलई सरकारी तंत्र से जुड़े हैं. किसी तरह की मनमानी नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि अब तक जिस पंचायत को सीएससी नहीं मिला है वैसे पंचायत के लोगों को सीएससी का आइडी दिया जायेगा, साथ ही सभी ब्लॉक लेवल ई-मैनेजर को सीएससी संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. मौके पर राजदीप कुमार राम, अशोक कुमार, शिव शरण पांडेय, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, सुनीता कुमारी, भानू कुमारी , सोमनाथ दत्ता, एनएम जयंत कुमार, एमएम अरुण कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement