Advertisement
महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास
भंडरा- लोहरदगा़ : नारी शक्ति के सशक्त होने से समाज की सभी कुरीतियां स्वतः समाप्त हो जायेगी. नारी शक्ति की जागृति से समाज का विकास होगा. समाज के विकास में महिलाओं का बहुत योगदान है. आधी आबादी को विकसित किये बिना समाज के सर्वांगीण विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. महिलाएं चाहे तो […]
भंडरा- लोहरदगा़ : नारी शक्ति के सशक्त होने से समाज की सभी कुरीतियां स्वतः समाप्त हो जायेगी. नारी शक्ति की जागृति से समाज का विकास होगा. समाज के विकास में महिलाओं का बहुत योगदान है. आधी आबादी को विकसित किये बिना समाज के सर्वांगीण विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. महिलाएं चाहे तो समाज में बेटा-बेटी का भेदभाव, बाल विवाह पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सकता है. भौंरो पंचायत को एक प्रेरक पंचायत बनायें. महिला समूह चलाने के लिए गांव-गांव में बेकार पड़े सरकारी भवनों को महिला समूहों को दिया जायेगा. उक्त बाते उपायुक्त विनोद कुमार ने भौंरो में महिला समूह के कार्यालय के उदघाटन पर कही. यह कार्यक्रम पाण्डेय गणपत राय स्मारक स्थल पर आयोजित की गयी. इससे पूर्व डीसी और बीडीओ तेज कुमार हस्सा ने शहीद पाण्डेय गणपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. महिलाओं ने अतिथियो का स्वागत किया़ कार्यक्रम का संचालन भरत राम ने व धन्यवाद ज्ञापन डीपीएम सुजीत बारी ने किया.
बीडीओ ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा महिला समूह के गठन व क्षेत्र में महिला उत्थान के लिए किये गये कार्य की सराहना की. मौके पर सिठियो ग्रामीण बैंक के मैनेजर प्रमोद कुमार, अरुण उपाध्याय, अभय कुमार, पुष्पा टोपो, संध्या बाला, सुनील रजक, मनोज तिर्की, मनीषा लकड़ा, रेखा लकड़ा, विनय कुमार, राजन रोशन केरकेट्टा, राम मोहन, धनेसर महतो सहित काफी संख्या में महिला समूह की महिलाएं मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement