Advertisement
कुड़ू थाना के एएसआइ चक्कर खाकर गिरे, गंभीर
कुड़ू (लोहरदगा) : कुड़ू थाना में पदस्थापित एएसआइ सोना राम कोड़ा मंगलवार को अचानक थाना में मिले अपने आवास में गश खाकर गिर गये. थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू समेत अन्य ने उन्हें कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि सोना राम […]
कुड़ू (लोहरदगा) : कुड़ू थाना में पदस्थापित एएसआइ सोना राम कोड़ा मंगलवार को अचानक थाना में मिले अपने आवास में गश खाकर गिर गये. थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू समेत अन्य ने उन्हें कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि सोना राम कोड़ा अपने कमरे में थाना का काम कर रहे थे. काम करने के बाद वरदी पहनने जा रहे थे कि अचानक गश खाकर गिर गये. कमरे के बगल में मौजूद जवानों ने इसकी सूचना कुड़ू थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी कमरे में पहुंचे और बेहोश एएसआइ को कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुलामी होरो ने इनकी जांच की़ प्राथमिक इलाज के बाद इन्हें रांची रेफर कर दिया. डाॅ सुलामी होरो ने बताया कि एएसआइ को लकवा का अटैक आया है. रांची रिम्स में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने सिटी स्कैन कराने की बात कही है. थाना प्रभारी खुद पूरे मामले की निगरानी कर रहे है़ं इनके बेहतर इलाज के लिए दो पुलिस पदाधिकारियों तथा जवानों को रांची भेजा है साथ ही इलाज में कोई कमी नहीं रहने देने की बात कही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement