चंदवा़ शनिवार की देर रात चुटूपाली घाटी अंतर्गत गड़के मोड़ के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में घायल प्रखंड मुख्यालय निवासी अरविंद कुमार के पुत्र लव कुमार (26 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान रांची में हो गयी. दुर्घटना के बाद मृतक के पिता अरविंद कुमार ने रामगढ़ थाना में लिखित आवेदन देकर बस के चालक पर तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है. इसी हादसे में लव घायल हो गया था. सदर अस्पताल रामगढ़ के चिकित्सकों ने घटना की सूचना परिजनों को दी थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पैतृक गांव में शव का अंतिम संस्कार किया गया. लव व कुश जुड़वा भाई थे. लव की मौत के बाद कुश व एक बहन समेत माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. ज्ञात हो कि मृतक के दादा चंदवा में वीएलडब्ल्यू के रूप में सेवा दे चुके हैं. बारिश के बीच 10 घंटे बिजली बाधित रही
बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से लगभग 10 घंटे बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही. सोमवार को बालूमाथ टाउन फीडर में तकनीकी खराबी आ जाने से उक्त परेशानी हुई. बिजली मिस्त्री रिंकेश कुमार ने बताया कि फीडर में फाल्ट होने की वजह से बालूमाथ सब स्टेशन में बिजली नहीं टिक पा रही थी. इसके अलावे बालूमाथ गर्ल्स हाई स्कूल के पास भी 11 हजार वोल्ट का तार गिर गया था जिसे ठीक किया गया. इधर, बारिश के दिनों में बिजली गुल रहने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली आधारित दुकानदारों का और भी बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

