13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..चोरी के संदेह में युवक की पीट-पीटकर हत्या

प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र के लात पंचायत के हरहे गांव में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.

बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र के लात पंचायत के हरहे गांव में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान मुनेश्वर सिंह (पिता स्व चैत सिंह) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार आरोप है कि मुनेश्वर सिंह को गांव के ही प्रदीप सिंह और उसकी पत्नी ने चोरी का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया. दोनों ने उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिये और बेरहमी से पिटाई की. गंभीर रूप से घायल मुनेश्वर सिंह की बीती रात्रि मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही छिपादोहर थाना प्रभारी मो यकीन अंसारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी प्रदीप सिंह फरार हैं. दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है और जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. भूमि अतिक्रमण संघर्ष समिति ने सीओ को सौंपा ज्ञापन मनिका. भूमि अतिक्रमण संघर्ष समिति के सदस्यों ने गुरुवार को अंचल अधिकारी अमन कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है. मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के नाम से 20 एकड़ 86 डिसमिल जमीन है, इस पर कुछ भूमि माफिया अवैध तरीके से अतिक्रमण कर चुके हैं. इस निमित्त ग्रामीण विकास की भूमि का सीमांकन कराने एवं भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराने का मांग को लेकर समिति के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है. अंचल अधिकारी अमन कुमार ने बताया कि ग्रामीण द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. इस पर जांच कर अंग्रेतर तक कार्रवाई शीघ्र ही की जायेगी. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश सिंह, लव कुमार दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनदीप कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर बड़ा, रजत कुमार, छोटेलाल प्रसाद, मिथिलेश पासवान, मोहन राम व छोटू राजा समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel