10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा कमेटियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करें : एसपी

पूजा कमेटियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करें : एसपी

लातेहार ़ दुर्गा पूजा में विधि संधारण को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में हुई. मौके पर एसपी ने कहा कि अभी त्योहारों का सीजन प्रारंभ हो रहा है. दशहरा, दीपावली और छठ लगातार है. इसकी तैयारियां अभी से ही शुरू कर देनी है. इन त्योहारों में विधि-व्यवस्था के अलावा लोगों की सुविधा और आम लोगों की सुरक्षा पर हमें काम करना है. उन्होंने पूजा कमेटियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही. पूजा पंडालों का पूर्व में ही भ्रमण कर वहां की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लेने का निर्देश सीओ और थाना प्रभारियों को दिया. उन्होंने पूजा पंडालों के आसपास पार्किंग और नो इंट्री आदि की व्यवस्था कर लेने का भी निर्देश दिया. सभी पूजा पंडाल और चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगाने का भी निर्देश दिया गया. पूजा पंडालों में महिला और बच्चों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने नगर भगवती मंदिर में पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद ने पूजा के दौरान सड़कों की मरम्मत कराने, जल जमाव को हटाने, पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित अंचलाधिकारी, बीडीओ व थाना प्रभारियों को विसर्जन स्थल का मुआयना करने और विसर्जन के दौरान वहां गोताखोर रखने का निर्देश दिया. एसडीओ अजय कुमार रजक ने बताया कि जिले में कुल 71 लाइसेंसी व 56 गैर लाइसेंसी पूजा पंडाल हैं. उन्होने बताया कि पूजा को प्रभावित करने वाले लोगों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस का तामिला कराया जा रहा है. मौके पर जिप अध्यक्ष पूनम देवी, आइटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, सिविल सर्जन डाॅ राजमोहन खलखो, सरयू प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, समशुल होदा, रामयश पाठक, रवि कुमार डे समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel