21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगड़ा गांव में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, फसलें रौंदी

प्रखंड के नगड़ा गांव में गुरुवार की देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया

प्रतिनिधि, बालूमाथ प्रखंड के नगड़ा गांव में गुरुवार की देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया. ग्रामीणों की माने तो करीब 15-16 हाथियों का एक दल गांव में देर रात घुस गया. खेतों में लगे धान व फुलगोभी की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया. हाथियों ने यहां जागेश्वर साव के एक मुर्गी शेड को क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं किसान तीरथ उर्फ प्रयाग साव के बैल को पटककर मार डाला. किसान हेमंत साव, प्रेम साव, रविंद्र साव, मनोज साव, बाला साव, चौतरी साव, गोवर्धन साव व हरिचंद्र साव समेत अन्य किसान की धान व गोभी की फसलें हाथियों ने नष्ट कर दी. लोगों की माने तो हाथियों के अचानक आने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने टॉर्च व मशाल की मदद से किसी तरह हाथियों के झुंड को भगाया. लोगों ने जिला प्रशासन व वन विभाग से फसलों व पशुधन के नुकसान की भरपाई करने व हाथियों को इलाके से दूर भगाने की अपील की है. हाथियों का उत्पात बढ़ा, ठोस उपाय करे प्रशासन : प्रतुल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इस गंभीर मामले पर कहा कि पिछले कुछ वर्षों से बालूमाथ, हेरहंज, बारियातू व चंदवा में हाथियों का उत्पात बढ़ गया है. राज्य सरकार व वन विभाग इस समस्या पर गंभीर नहीं हो रही है. ग्रामीण भय के साये में जी रहे है. प्रतुल ने कहा कि मामले पर जिला के उच्चाधिकारी से बात हुई है. हाथियों को शीघ्र ही दूर भेजने के ठोस उपाय निकालने की बात कही गयी है. ठोस कार्य योजना बनाकर प्रभावित गांव की पहचान करने, मुआवजा वितरण करना, ग्रामीणों की भागीदारी कर जागरूकता अभियान चलाने की मांग भी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel