बालूमाथ. प्रखंड मुख्यालय स्थित टमटमटोला में संविधान सम्मान रक्षा यात्रा का सोमवार को स्वागत किया गया. लोगों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान और लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की. कार्यक्रम के दौरान मनोज कुमार यादव, ब्रह्मदेव राम, बालकेश्वर राम, दिलीप रजक, राजेश कुमार, हरेंद्र कुमार, रवि सहित कई लोगों ने संविधान की रक्षा और इसके मूल्यों को बनाये रखने के संकल्प को दोहराया. वक्ताओं ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने हमें ऐसा संविधान दिया, जो हर नागरिक को समान अधिकार और स्वतंत्रता प्रदान करता है. लोगों ने संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुट रहने का संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

