20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलजमाव व बजबजाती नाली बनी सरोज नगर की पहचान, महापर्व में होगी परेशानी

जलजमाव व बजबजाती नाली बनी सरोज नगर की पहचान, महापर्व में होगी परेशानी

चंदवा़ अलौदिया पंचायत को राष्ट्रपति के हाथों निर्मल पंचायत का पुरस्कार मिला था. अलौदिया को यह पहचान दिलाने में सरोज नगर मोहल्ले का बहुत बड़ा योगदान था. पर अब स्थिति बदल गयी है. अब सरोज नगर मोहल्ले की पहचान बजबजाती नाली और सड़कों पर जलजमाव से हो रही है. यहां ग्रीन फील्ड एकाडमी से विवेकानंद चौक तक सड़क की हालत बदतर है. बदबूदार पानी से आसपास के लोगों का जीना मुहाल है. नाली की साफ-सफाई नहीं होने से यह स्थिति बनी है. ज्ञात हो कि यह सड़क मेन रोड के बाद प्रखंड में सबसे व्यस्ततम पथ है. इससे प्लस टू हाइ स्कूल, गर्ल्स उवि, ग्रीन फील्ड एकाडमी, ख्रीस्त राजा उवि, रामवि के सैकड़ों विद्यार्थी रोजाना आना-जाना करते हैं. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, रेलवे स्टेशन जाने का भी यह मुख्य मार्ग है. ऐसे में सड़क पर नाली का पानी जमा रहने से रोजाना स्कूली बच्चे व अन्य लोग परेशान हो रहे हैं. सबसे बुरी स्थिति गर्ल्स हाइ स्कूल के समीप है. यहां सड़क पर नाली का बदबूदार पानी जमा है. महापर्व आने में कुछ ही दिन शेष है. अगर समय रहते इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो व्रत करनेवाले और श्रद्धालु मजबूरीवश इस पथ का उपयोग नहीं करेंगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई स्थानों पर नाली पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. इसका पानी सड़क पर आ रहा है. शांति समिति की बैठक में स्थानीय लोगों ने नाली की सफाई की मांग प्रशासन से की थी. इसकी जिम्मेवारी हिंडालको प्रबंधक को सौंपी गयी थी, पर खानापूर्ति कर महज दो दिनों में ही सफाई कार्य रोक दिया गया. महापर्व के पूर्व इसे ठीक करा लिया जायेगा : बीडीओ चंदन प्रसाद ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं थी. महापर्व के पूर्व इसे ठीक करा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel