चंदवा. प्रखंड के माल्हन पंचायत के मुखिया जतरू मुंडा ने शनिवार को पंचायत के लोहरसी गांव स्थित अखराटोली का दौरा किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बुनियादी समस्याओं की जानकारी दी. ग्रामीणों ने टोले में लंबे समय से खराब पड़े नलजल योजना आधारित सोलर जलमीनार को दुरूस्त कराने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई माह से जलमीनार खराब है. इससे परेशानी हो रही है. गर्मी के दिनों में परेशानी बढ़ जायेगी. मुखिया ने कहा कि मामले को लेकर पेयजल व स्वच्छता विभाग व संवेदक को जानकारी दी गयी थी. इसके बावजूद अब तक कोई पहल नही की गयी है. संवेदक ने आपस में पैसा इकठ्ठा कर इसे बनवाने की बात कही. मुखिया ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते समस्या जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. मौके पर सुशील भगत, महावीर भगत, लालमुनि देवी, परदेशिया देवी, संजय भगत, मो आजाद व दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है