21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण चंदा कर बना रहे हैं खेल स्टेडियम

ग्रामीण चंदा कर बना रहे हैं खेल स्टेडियम

महुआडांड़. प्रखंड के चैनपुर पंचायत अंतर्गत पोटमाडीह गांव में खेल को बढ़ावा देने, खेल प्रतिभा को निखारने के लिए ग्रामीण चंदा कर खेल स्टेडियम बना रहे हैं. गांव में खेल मैदान की कमी को देखते हुए पोटमाडीह गांव के लोगों ने एक अनोखी पहल की है. पूरे ग्राम वासियों ने घर-घर चंदा कर गांव में एक खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू किया है. इस संबंध में ग्राम प्रधान आनंद कुमार बेक और गांव के ही प्रमोद एक्का, अतुल, पंकज एवान ने बताया कि गांव में अधिकांश समय हॉकी और फुटबॉल टूर्नामेंट होते रहते हैं. लेकिन गांव में एक बेहतर खेल मैदान की कमी है. खेल मैदान के लिए कई बार पंचायत के मुखिया को आवेदन दिया गया है. लेकिन खेल मैदान की व्यवस्था नहीं हो पायी. जबकि पंचायत और प्रखंड स्तर से खेल मैदान के लिए फंड आया हुआ था. वहीं, स्टेडियम के लिए स्थानीय विधायक को ग्रामीणों द्वारा आवेदन देकर मैदान निर्माण की मांग की गयी थी. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में बैठक कर खुद से मैदान और स्टेडियम निर्माण करने का निर्णय लेकर कमेटी का गठन किया है. बाइक चोर नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा

महुआडांड़. 15 अगस्त को बड़ाइक टोली से बाइक चोरी कर भाग रहे दो नाबालिग अपराधियों में से एक फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नूरनवाज अंसारी के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से आदेशानुसार बाल सुधार गृह पलामू भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel