बेतला. बरवाडीह के शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चला. इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी. साथ ही सावधानियों से अवगत कराया गया. लातेहार एसपी के निर्देश पर बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने शांति निकेतन पब्लिक स्कूल पहुंचकर बच्चों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों समेत सुरक्षित ड्राइविंग के नियम, दुर्घटना के कारण आदि की जानकारी दी. वहीं दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने व चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट की अपील की गयी. साथ ही सड़क किनारे लगे ट्रैफिक के संकेत का पालन करने को कहा गया. वहीं दुर्घटना में घायलों की मदद की भी जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन अनमोल है. वाहन चलाते वक्त सावधानियां बरतें. नाबालिग बच्चों को कभी भी वाहन नहीं चलाना चाहिये. पुलिस से बचने के लिए नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनें. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक डॉ पवन कुमार और प्रिंसिपल शांतनु डे ने स्मृति चिह्न और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

