19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी क्लीनिकों में अवैध तरीके से हो रहा है अल्ट्रासाउंड

लातेहार के डीसी के निर्देश पर जिले में अवैध तरीके से संचालित निजी क्लीनिकों व नर्सिंग होम में लिंगानुपात व अवैध तरीके से हो रहे अल्ट्रासाउंड की जांच जारी है.

चंदवा. लातेहार के डीसी के निर्देश पर जिले में अवैध तरीके से संचालित निजी क्लीनिकों व नर्सिंग होम में लिंगानुपात व अवैध तरीके से हो रहे अल्ट्रासाउंड की जांच जारी है. सूत्रों की मानें, तो बालूमाथ के कुछ निजी क्लीनिक व नर्सिंग होम में अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड का काम हो रहा है. अवैध रूप से संचालित इन अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जानकारी चिकित्सा विभाग तक को नहीं है. ऐसे क्लीनिकों व नर्सिंग होम में योग्य चिकित्सक या रेडियोलॉजिस्ट तक नहीं हैं. अल्ट्रासाउंड में मानक का पालन नहीं हो रहा है. ऐसे क्लीनिक व नर्सिंग होम की ओर से अल्ट्रासाउंड की मशीन क्लीनिक में नहीं रख आसपास के घरों में रखी जाती है और जांच की जाती है. ऐसे में जांच के बाद भी चिकित्सा विभाग के लोगों को अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की कोई मशीन नहीं मिलती. केस-एक

एक गर्भवती महिला ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वह जांच के लिए जब बालूमाथ स्थित एक निजी अस्पताल पहुंची, तो उसे अल्ट्रासाउंड कराने को कहा गया. जांच कराने के लिए उसे एक रेडिमेट कपड़े की दुकान से भी होकर ले जाया गया. महिला को दी गयी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में किसी चिकित्सक व डायग्नोस्टिक सेंटर का पता नहीं है.

केस-दो

एक अन्य मामले में गर्भवती महिला बालूमाथ-हेरहंज पथ स्थित एक निजी क्लीनिक पहुंची. उसके पेट में दर्द था. यहां कोई रेडियोलाजिस्ट व चिकित्सक नहीं थे. इसके बावजूद महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया. इस महिला मरीज को भी अस्पताल से सटे दूसरे घर में ले जाया गया, जहां अल्ट्रासाउंड जांच की गयी. इस रिपोर्ट में भी अल्ट्रासाउंड संबंधी कोई भी पता दर्ज नहीं है.

क्या कहते हैं प्रभारी

बालूमाथ सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक ने बताया कि हाल के दिनों में लिंग अनुपात में बालूमाथ की स्थिति निराशाजनक है. यहां एक हजार पुरुष में महज 810 महिला है. अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर को लेकर विभाग सजग है. लगातार छापामारी की जा रही है. पिछले दिनों सीओ व थाना प्रभारी की मौजूदगी में छापेमारी की गयी, लेकिन सुराग नहीं मिला. आगे भी छापामारी अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें