लातेहार. खेलो इंडिया नेशनल वॉलीबॉल में लातेहार डे बोर्डिंग बालिका सेंटर के दो खिलाड़ियों का चयन झारखंड राज्य की टीम में हुआ है. आगामी चार से आठ मई तक पटना में आयोजित खेलो इंडिया नेशनल गेम के वॉलीबॉल खेल के लिए अनुष्का कुमारी और आभा कुमारी का चयन किया गया है. जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने दोनों खिलाड़ियों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की बड़ी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के चयन से जिले के अन्य खिलाड़ियों में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा. उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. ज्ञात हो कि झारखंड से खेलो इंडिया गेम में कुल छह खेल के लगभग 130 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इसमें लातेहार जिला से वॉलीबॉल खेल में दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय रांची के निर्देश पर 25 मई से बालिका आवासीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण केंद्र गोड्डा में आठ दिन का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें जिले के दोनों खिलाड़ियों को हिस्सा लेना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

