लातेहार. हेरहंज थाना की पुलिस ने अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरहंज थाना क्षेत्र के इचाक ग्राम में साहेब सिंह खरवार के घर पर दो लोग किराये में रहते हैं और अफीम की खरीद-बिक्री करते हैं. सूचना के सत्यापन के बाद हेरहंज थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने साहेब सिंह खरवार के किराये पर दिये गये मकान में छापामारी की. छापेमारी में प्राथमिक अभियुक्त पांकी के केकरगढ़ निवासी ठुपेंद्र यादव (50) व रामकेश यादव (22) के बिस्तर के सिरहाने से 657 ग्राम अफीम बरामद किये गये. बाजार में इसकी कीमत 3.28 लाख 500 रुपये आंकी गयी है. इस संबंध में हेरहंज थाना में कांड संख्या 43/2024 दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है