21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

प्रखंड मुख्यालय स्थित दैनिक मजदूर यूनियन कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता फूलदेव गंझू ने की.

चंदवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित दैनिक मजदूर यूनियन कार्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता फूलदेव गंझू ने की. बैठक में थाईलैंड व म्यांमार में आये भूकंप में मारे गये लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में 1857 के वीर क्रांतिकारी योद्धा शहीद नीलांबर-पीतांबर के 166वें शहादत दिवस पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बैठक में यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा कि 1857 में जब पूरे देश में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह शुरू हुआ था, तब पलामू में भी एक क्रांति का जन्म हुआ, जो लंबे समय तक चला. इसका नेतृत्व शहीद नीलांबर-पीतांबर ने किया. दोनों भाइयों ने गढ़वा, लातेहार संयुक्त पलामू में भोग्ता, खरवार समेत अन्य जनजातियों को संगठित कर क्रांति का बिगुल फूंका था. गुरिल्ला युद्ध की शुरुआत की थी. सैकड़ों लड़ाकों ने एक साथ हमला कर राजहरा में अंग्रेजों की कोयला सप्लाई रोक दी थी. अंग्रेजी सरकार व कर्नल डाल्टन की फौज ने 1859 में जमींदारों के धोखे के कारण दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया. 28 मार्च 1959 को पलामू के लेस्लीगंज में उन्हें फांसी दी गयी थी. बैठक में यूनियन के विस्तार के लिए गांव का दौरा करने व पंचायत सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर मो अलाउद्दीन, सुरेश बासपति, राजेंद्र तुरी, भूषण रजक, मछींद्र लोहार, धनेश्वर तुरी, तेजू उरांव, रोशन कुमार भोग्ता, अनुज कुमार भोगता समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel