19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजयोगिनी दांडी प्रकाश मणी जी की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

राजयोगिनी दांडी प्रकाश मणी जी की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

बारियातू़ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. राजयोगिनी दांडी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्तिभाव से मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा जिला उपाध्यक्ष ब्रजमोहन राम, केंद्र की संचालिका ब्रह्मकुमारी अमरमणि बहन व गुड़िया बहन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर की. इस दौरान भक्ति गीत और राजयोग की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. संचालिका अमरमणि बहन ने राजयोगिनी दांडी प्रकाशमणि जी के जीवन, आध्यात्मिक योगदान और समाज उत्थान के कार्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि उनकी शिक्षाएं आज भी लोगों को जीवन जीने की सही दिशा देती हैं और आत्मबल बढ़ाने की प्रेरणा देती हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर चुनौतियों और तनावों से भरा हुआ है. हर वर्ग मानसिक दबाव और चिंता से गुजर रहा है. ऐसे समय में ईश्वरीय ज्ञान और राजयोग ध्यान मन को शांति व स्थिरता प्रदान कर सकता है. यदि ईश्वर में अटूट विश्वास हो तो जीवन की हर समस्या का समाधान सरलता से संभव है. अमरमणि बहन ने युवाओं से मोबाइल और नशे की लत से दूर रहने की अपील की. आत्मचिंतन और आत्मबल को मजबूत बनाने के लिए राजयोग और ध्यान अपनाने की सलाह दी. मौके पर पवन प्रसाद, अरविंद कुमार, संजय सिन्हा, चंदन कुमार, शिव प्रसाद साहू, कामेश्वर ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel