लातेहार. सदर प्रखंड के परसही पंचायत में जिला साक्षरता के नवसाक्षर भारत कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय स्वयंसेवी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिला साक्षरता समिति के सचिव सह जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके कहा कि 15 आयु वर्ग से अधिक जितने भी असाक्षर हैं, वैसे लोगों का सर्वे कर उन्हें साक्षर बनाने का काम करना है. कहा कि जिले के हर विद्यालय को जन चेतना केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. गत 23 मार्च को बुनियादी सह आकलन परीक्षा का आयोजन किया गया था. अगला बुनियादी सह आकलन परीक्षा सितंबर माह में होगा. सभी स्वयंसेवी शिक्षक अभी से ही इस काम में लग जायें, ताकि सितंबर माह में अधिक से अधिक संख्या में और असाक्षर लोगों को साक्षर बनाने का काम किया जा सके. मौके पर राज्य साधन समूह के सदस्य निलेश कुमार, जिला साक्षरता समिति के को-ऑर्डिनेटर संदीप प्रजापति, सुजीत कुमार, आलोक कुमार, पवन कुमार समेत जेएलपीएसएस की काफी संख्या महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

