लातेहार. एकल अभियान संभाग दक्षिण झारखंड अंचल लातेहार में एकल विद्यालय के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन संच समिति के शशिभूषण प्रसाद, ब्रजेश कुमार पांडेय, मुकेश साव व जितेंद्र लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर अंचल प्रशिक्षक रूपलाल यादव ने कार्यकर्ताओं से एकल विद्यालय ग्राम में पंचमुखी शिक्षा को धरातल पर उतारने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व इस कार्य को जिम्मेवारी पूर्वक संपन्न कराना है. एकल विद्यालय गांव में समरसता का भाव जगाने का काम कर रही है. भारत देश को हम सभी मिलकर हिंदू राष्ट्र बनायेंगे. यही लक्ष्य लेकर काम करने की जरूरत है. मौके पर अंचल प्रशिक्षक महेंद्र सिंह, श्रवण कुमार गंझू, संच प्रशिक्षक सिकिन देव भगत, जयप्रकाश भगत व अवध किशोर यादव समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है