बरवाडीह. झारखंड सरकार की नयी दिशा कार्यक्रम में उग्रवादियों की आत्मसमर्पण नीति के तहत गृह निर्माण के लिए अंचल कार्यालय में तीन नक्सलियों को जमीन का पट्टा दिया गया. मौके पर अंचल अधिकारी मनोज कुमार, बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार व छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने उपेंद्र सिंह खरवार को बरवाडीह में खाता-192, प्लॉट-213 में चार डिसमिल, छिपादोहर के कमलेश सिंह उर्फ नाना को छिपादोहर के खाता-289, प्लॉट-1409 में चार डिसमिल तथा नक्सली मोहन परहिया उर्फ आलोक जी को खाता-289 प्लॉट-1409 में गृह निर्माण के लिए चार डिसमिल का जमीन का पट्टा दिया गया. मौके पर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक मनोज कुमार, प्रभारी अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है