लातेहार. भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के द्वारा चलाये जा रहे 30 दिवसीय महिला दर्जी (सिलाई) प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में 24 महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के निदेशक संत प्रकाश भगत, संकाय पिंकू कुमार दुबे और कार्यालय सहायक राकेश कुमार शुक्ला ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिेये. प्रशिक्षण में महिलाओं को ब्लाउज, सूट-सलवार, शर्ट-पैंट सिलाई के साथ उद्यमिता विकास, समय प्रबंधन, उद्यम प्रबंधन और वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी गयी. निदेशक संत प्रकाश भगत ने कहा कि महिलाएं बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू कर सकती हैं. आरसेटी उन्हें हर संभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि संस्थान स्वरोजगार को बढ़ावा देने और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है. संकाय पिंकू कुमार दुबे ने कहा कि अगला प्रशिक्षण दोपहिया वाहन मरम्मत, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, सूकर पालन और मुर्गी पालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इच्छुक युवक-युवतियां प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकती हैं. कार्यक्रम का संचालन पिंकू कुमार दुबे और धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार शुक्ला ने किया. मौके पर रोशनी कुजूर, रोशनी रंजन, दुलारी सोन तिर्की, पूनम कुमारी, सोनी कुमारी सहित सभी 24 प्रशिक्षणार्थी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है