18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिछले दो वर्षों से पंचायत में सरकार की ओर से कोई फंडिंग नहीं की गयी है

पिछले दो वर्षों से पंचायत में सरकार की ओर से कोई फंडिंग नहीं की गयी है

बेतला़ बेतला नेशनल पार्क रोड के कुटमू मोड़ पर प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पंचायत के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायतों में राशि नहीं मिलने के कारण विकास कार्य ठप हो गये हैं. कहीं-कहीं मनरेगा से कोई काम गांव में होता दिख रहा है लेकिन अन्य पंचायत के किसी भी फंड से कोई काम नहीं हो रहा है. इस कारण लोगों में निराशा बनी हुई है. पंचायतों में फंड की कमी होने से सड़क, नाली, पेयजल और अन्य बुनियादी ढांचे के काम रुके हुए हैं. कई पुरानी योजनाओं का भी भुगतान नहीं हो पा रहा है. बताया जा रहा है कि यह समस्या 15वें वित्त आयोग की राशि नहीं मिलने के कारण बनी है. करीब पिछले दो वर्षों से पंचायत में सरकार की ओर से कोई फंडिंग नहीं की जा रही है. पंचायत की जनता में बढ़ रहा है असंतोष : बेतला पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने कहा कि पंचायत की जनता में असंतोष बढ़ रहा है. पंचायती राज में लोगों को काफी उम्मीद थी कि गांव में अपेक्षित विकास होगा. लेकिन पिछले दो वर्षों से विकास कार्य पूरी तरह से ठप है. फंडिंग नहीं होने से सड़क, नाली सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को नहीं किया जा रहा है. पंचायत में कई योजनाएं अधूरी : पोखरी पंचायत की मुखिया नीतू देवी ने कहा कि पंचायत में कई योजनाएं अधूरी है. नयी योजनाओं के लिए फंड उपलब्ध नहीं है और जो काम पहले हो चुके हैं, उसका भुगतान भी नहीं हो पा रहा है. 15वें वित्त आयोग से मिलने वाली राशि से इलाके में विकास दिखायी देता था लेकिन सबकुछ ठप है. विकास कार्य पूरी तरह से ठप है : केचकी पंचायत के मुखिया बुद्धेश्वर सिंह ने कहा कि पंचायत में फंडिंग नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है. विकास कार्य पूरी तरह से ठप है. सड़क, नाली, जलमीनार,लाइट का काम नहीं हो पा रहा है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पंचायत प्रतिनिधि फंडिंग की आस में बैठे हैं : मंगरा पंचायत के मुखिया बिपिन बिहारी सिंह ने कहा कि पंचायत में कई ऐसी योजनाएं हैं जिनकी तत्काल जरूरत है. छोटे-छोटे गलियों में पीसीसी सड़क, नाली सहित अन्य काम करना जरूरी है. लेकिन फंडिंग नहीं होने के कारण पंचायत में काम नहीं हो पा रहा है. पंचायत प्रतिनिधि फंडिंग की आस में बैठे हुए हैं. लोग पलायन को विवश : पोखरी पंचायत के उप मुखिया सुल्तान अंसारी ने कहा कि सरकार को अविलंब फंड जारी करने की जरूरत है ताकि विकास कार्यों को गति दिया जा सके. फंडिंग के अभाव में लोग पलायन को विवश हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel