बालूमाथ. प्रखंड अंतर्गत भैंसादोन गांव निवासी मो मुस्ताक (पिता-मो इलताफ) ने बालूमाथ थाना को आवेदन देकर अपने पिकअप वैन चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है. मुस्ताक के अनुसार उसने मांडर के चटवल निवासी मो जसीम से पिकअप वाहन (जेएच-01सीजी-9130) 2017 में खरीदा था. वाहन को हमेशा घर के बगल में खड़ा करता था. पिता की बीमारी के कारण पिछले कुछ दिनों से वह बाहर गया था. लौटने के बाद देखा कि घर के पास से वाहन गायब है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

