22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएलओ का कार्य निष्पक्ष और समयबद्ध होना चाहिए

बीएलओ का कार्य निष्पक्ष और समयबद्ध होना चाहिए

चंदवा़ स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआइआर) कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. इसमें प्रखंड के सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की बारीकियों से अवगत कराया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक मनोज कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार पांडेय और निर्वाचन नोडल पदाधिकारी लव कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एसआइआर प्रक्रिया के अंतर्गत हर मतदाता की नागरिकता, आयु और पहचान से जुड़े सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन अनिवार्य है. इसका उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है. बीएलओ को विशेष रूप से बीएलओ ऐप डाउनलोड करने और उसके सही उपयोग की विधि बतायी गयी. यह ऐप घर-घर सर्वे, दस्तावेज अपलोड और ऑनलाइन अद्यतन की प्रक्रिया को आसान बनाता है. डिजिटल माध्यम से काम करने से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि समय की भी बचत होगी. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बीएलओ का कार्य निष्पक्ष और समयबद्ध होना चाहिए. प्रशिक्षण में मतदाता सूची में नये नाम जोड़ने, मृतकों के नाम हटाने और त्रुटि सुधार की विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर विद्या रानी, मीना देवी, सुकृत देवी, सुषमा, उषा समेत कई बीएलओ मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel