चंदवा. बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत महुआमिलान व निंद्रा रेलवे स्टेशन के बीच पुतरीटोला गांव के समीप (पोल संख्या 172/35) अप रेलवे लाइन के किनारे बुधवार की दोपहर एक युवक का शव पाया गया. ट्रेन यात्रियों की माने तो युवक की मौत बरकाकाना-बरवाडीह (बीडी) पैसेंजर ट्रेन से गिरकर हुई है. मृतक की पहचान लोहरदगा जिले के जोबांग थाना क्षेत्र अंतर्गत रंथु तुरी के पुत्र जोसेफ तुरी के रूप में की गयी. घटना के सूचना के बाद चंदवा पुलिस व टोरी आरपीएफ की पहल पर एंबुलेंस की मदद से शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां पुलिस व आरपीएफ के अधिकारी पहुंचकर मृतक के परिजनों से जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया. जानकारी के अनुसार जोसेफ तुरी की शादी 19 अप्रैल को होनी थी. शादी की तैयारी को लेकर पिता रंथु तुरी, अपने पुत्र जोसेफ व होनेवाली पुत्रवधू के साथ टोकीसूद रेलवे स्टेशन से उक्त ट्रेन पर सवार होकर टोरी रेलवे स्टेशन आ रहे थे. यहां से वे लोग लोहरदगा जानेवाले थे. निंद्रा हॉल्ट के नजदीक जोसेफ तुरी ट्रेन के गेट की ओर आया. इसी दौरान झटका के साथ वह ट्रेन से नीचे गिर गया. यह देख ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने काफी हो-हल्ला किया. इसके बाद यहां अन्य यात्रियों ने चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका. आरपीएफ की मदद से एंबुलेंस बुलाकर तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टर ने जोसेफ को मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर मृतक के पिता रंथु तुरी ने यूडी केस दर्ज करने को लेकर चंदवा थाना को आवेदन सौंपा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है