चंदवा़ स्वतंत्रता दिवस को लेकर गुरुवार सुबह विवेकानंद किशोर संस्थान, बाल सृष्टि उच्च विद्यालय व एंबीशन कंप्यूटर सेंटर की पहल पर भव्य सद्भावना तिरंगा यात्रा निकाली गयी. सुबह करीब सात बजे तिरंगा के साथ लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयघोष के साथ यात्रा निकाली. इससे पूर्व राजेश चंद्र पांडेय, निर्मल भारती व चंदवा थाना के जवानों ने स्व शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद यात्रा की शुरुआत की गयी. सुभाष चौक से शुरू कर लोग इंदिरा गांधी चौक तक गये. यहां से पुन: तिरंगा लहराते छात्र-छात्राएं वापस बाल सृष्टि विद्यालय पहुंचे. इसमें शिक्षक मनोज कुमार सिंह, मोहनीश कुमार समेत अन्य सहयोगी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

