लातेहार. शहर के धर्मपुर मोड़ के समीप संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान की जांच करने पहुंचे मल्टी सिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि और उत्पाद निरीक्षक आपस में ही भिड़ गये. इस दौरान मेन रोड में दो घंटे तक हाइ वोल्टेज ड्रामा होता रहा. घटना बुधवार देर शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार शराब दुकान में मल्टी सिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के को-ऑर्डिनेटर मनोज कुमार दुकान में रखी शराब के स्टॉक की जांच करने पहुंचे थे. इस दौरान शराब की खरीदारी कर रहे कुछ ग्राहकों ने निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब बेचने की शिकायत उनसे की. जब इसकी पूछताछ की गयी, तो दुकान के कर्मियों ने उत्पाद निरीक्षक सोनू कुमार को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर श्री कुमार हॉफ पैंट और टी-शर्ट में दुकान पहुंच गये. यहां ग्राहकों के सामने ही दोनों में बहस शुरू हो गयी. मामला इतना बढ़ गया कि सड़क पर लोगों की लग गयी. शराब दुकान के आसपास मेन रोड पर जाम की स्थिति बन गयी. बाद में सदर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. इसके बाद सदर थाना में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया. उत्पाद निरीक्षक ने सदर थाना में मनोज यादव, सूरज पांडेय व धीरेंद्र कुमार दूबे पर मामला दर्ज कराया है. सदर थाना में कांड संख्या 68-2025 बीएनएस की कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं मनोज कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर उत्पाद निरीक्षक सोनू कुमार समेत कई लोगों पर मारपीट तथा सरकारी कागजात के अलावा सात हजार रुपये तथा एक कार की चाबी लूटने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

