लातेहार ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के चयन लिए तीन दिवसीय रायशुमारी समाप्त हो गयी. रायशुमारी को लेकर अंतिम बैठक जिले के महुआडांड़ प्रखंड के जिला परिषद डाक बंगला में आयोजित की गयी. इसमें पर्यवेक्षक सह महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुनील केदार, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक, राज्यसभा के पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, हिंदू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक व मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह मौजूद थे. लातेहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कुल 15 प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है. जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष गुंजर उरांव, जिला मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, कामेश्वर यादव, प्रिंस गुप्ता, रविंद्र राम, नसीम अंसारी, साजन कुमार, लाडले हसन, सुरेंद्र उरांव, सलाम अंसारी, शहीद अंसारी, मुकेश कुमार व पप्पू पासवान शामिल हैं. मौके पर पूर्व सांसद श्री साहू ने कहा कि संगठन सृजन अभियान का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस को जिला स्तर पर मजबूत बनाना है. जिलाध्यक्ष पद के लिए 15 नाम आये हैं. इन पर चर्चा कर रायशुमारी की गयी. अंतिम निर्णय 30 सितंबर को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया जायेगा. पर्यवेक्षक सुनील केदार ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान की बात है कि केंद्रीय नेतृत्व सीधे उनकी राय ले रहा है. विधायक रामचन्द्र सिंह एवं हिंदू न्यास बोर्ड अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने भी संगठन के हित में काम करने वाले प्रत्याशियों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया. कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अभय मिंज ने किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह, युवा कांग्रेस स्टेट -कॉर्डिनेटर सह कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय बहादुर सिंह, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, जिला महासचिव रामनरेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष नुरुल हसन अंसारी, इफ्तेखार अहमद, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजित पाल कुजूर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

