लातेहार ़ एसबीआइ आरसेटी में मंगलवार को 14 दिवसीय क्रिएटिव ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन आरसेटी के निदेशक संत प्रकाश भगत, मुखिया ललिता देवी, वरिष्ठ संकाय संतोष कुमार व संकाय पिंकू कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रखंड के जेएसएलपीएस सखी मंडल की महिलाओं को क्रिएटिव ज्वेलरी निर्माण के माध्यम से उद्यमिता की दिशा में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर आरसेटी के निदेशक श्री भगत ने कहा कि आरसेटी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है. क्रिएटिव ज्वेलरी मेकिंग जैसे प्रशिक्षण से प्रतिभागी महिलाएं आय अर्जित कर सकती हैं तथा अपना स्वयं का उद्यम स्थापित कर सकती हैं. मुखिया ने कहा कि सखी मंडल की दीदियों को ऐसा कौशलमूलक प्रशिक्षण मिलना अत्यंत सराहनीय है. इससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी और अपने परिवार एवं समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगी. वरिष्ठ संकाय श्री कुमार ने कहा कि आरसेटी द्वारा विभिन्न कौशल एवं उद्यमिता आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार संचालित किये जाते हैं. जिसमें सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, टू-व्हीलर मैकेनिक, एलएमवी ड्राइविंग, बकरी पालन, सूकर पालन व मुर्गी पालन शामिल हैं. मौके पर सहायक रजनीश कुमार सिंह, राकेश कुमार शुक्ला समेत कुल 35 प्रतिभागी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

