चंदवा. चंदवा समेत आसपास के पंचायतों में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर भक्ति का माहौल है. गुरुवार को व्रतियों ने आसपास के जलाशयों में भगवान भाष्कर की आराधना की और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिये. इससे पहले घरों से व्रति अपने परिवार के साथ दौरी लेकर छठ घाट पर पहुंचे, जहां अनुष्ठान हुआ. इधर, विवेकानंद किशोर संस्थान, देवनद-दामोदर छठ पूजा समिति की पहल पर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर तैयारी की गयी थी. स्थानीय देवनद तट पर व्रतियों के लिए घाट की साफ-सफाई, विद्युत सज्जा व बांध का निर्माण समेत अन्य कार्य कराये गये. इस दौरान छठ के गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा. इससे पूर्व बुधवार की शाम व्रतियों ने खरना व्रत किया. व्रति 36 घंटे के निर्जला उपवास पर हैं. शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ व्रति देंगे. इसके बाद पारण करेंगे. गुरुवार की दोपहर बाद हल्की बारिश के बीच व्रतियों के परिजनों को सुविधा जुटाने में परेशानी हुई. बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर जुटे थे. संस्थान के सत्येंद्र प्रसाद, राजेश चंद्र पांडेय, नरेश प्रसाद, मनोज सिंह, मोहनीश कुमार, मनीष कुमार, वेदांत अग्रवाल, सौरभ पांडेय, जयश, अनिल प्रसाद, मनोज सिंह के अलावा समिति के मुकेश सिंह, ट्विंकल सिन्हा, मनु गुप्ता, केतन गुप्ता समेत कई लोग श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

