19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजादी जितनी कुर्बानी देने के बाद मिली उससे ज्यादा विभाजन के बाद देश को दुख उठाना पड़ा

आजादी जितनी कुर्बानी देने के बाद मिली उससे ज्यादा विभाजन के बाद देश को दुख उठाना पड़ा

लातेहार ़ शहर के काली मंदिर सामुदायिक भवन में गुरुवार को जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांके के पूर्व विधायक जीतू चरण राम, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा व प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजधानी यादव थे. मौके पर कांके के पूर्व विधायक श्री राम ने कहा कि जब देश का बंटवारा हुआ तब पाकिस्तान से ट्रेनों में शव को भरकर भारत भेजा गया था. यदि विभाजन के समय सही तरीके से काम किया जाता तो यह नौबत उत्पन्न नहीं होती. जिला प्रभारी मुकेश ने कहा कि देश की आजादी जितनी कुर्बानी देने के बाद प्राप्त हुई थी उससे ज्यादा विभाजन के बाद देश को दुख उठाना पड़ा था. कार्यक्रम में जनसंघी जवाहर अग्रवाल एवं अयोध्या प्रसाद को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथियों के द्वारा गोष्ठी के बाद प्रदर्शनी का अवलोकन एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण किया गया. इसके बाद मौन जुलूस निकाला गया. कार्यक्रम का संचालन हर घर तिरंगा कार्यक्रम के जिला संयोजक वंशी यादव ने किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, जिला महामंत्री अमलेश सिंह, सीतामणी तिर्की, राजीव रंजन पांडेय, कल्याणी पांडेय, जिला मंत्री आशा देवी, छोटू राजा, अनिल सिंह, प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, महिला मोर्चा अध्यक्ष शीला देवी, रानी देवी, मंजू देवी, अर्पणा सिंह, अश्विनी सिंह, उत्तम कुमार, पंकज यादव, विवेक चंद्रवंशी, प्रमोद कुमार, आनंदी सिंह, विष्णु देव गुप्ता, हरि ओम प्रसाद व भगवत सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel