बरवाडीह. छिपादोहर थाना क्षेत्र के चुंगरू पंचायत के दुधिमाटी जंगल में पेड़ पुलिस ने पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान चुंगरू निवासी राजेंद्र सिंह (25) पिता-सेवक सिंह के रूप में की गयी. थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह के अनुसार स्थानीय लोगों ने पेड़ से शव के लटके होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस वहां गयी और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक का घर घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है