गारू. प्रखंड मे वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया. मौके पर पलामू ब्याघ्र परियोजना के मुख्य वन संरक्षक एसआर नटेश ने कहा कि धरती की शोभा वन एव वन्य प्राणियों से ही है. धरती में वन जीवों व हरियाली आवश्यक है. मनुष्य समेत धरती के सभी जीव हवा (ऑक्सीजन) पानी के बिना जीवित नहीं रह पायेंगे. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने इस क्षेत्र को काफी सुंदर, आकर्षक स्वरूप में बनाया एवं सजाया है. इसे हम सभी को मिलकर बचाने की आवश्यकता है. विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि वन जगल बढ़ने के जगह पर घटता जा रहा था. मगर ग्रामीणों के जागरूकता के कारण आज ऐसे कार्यक्रम हो रहे हैं, जिसका नतीजा ग्रामीण स्वयं हथियार सौंप रहे है. विभाग व ग्रामीणों के सहयोग से ही यह संभव है. उप निदेशक कुमार आशीष ने कहा कि सामूहिक सहयोग से प्रकृति की इस धरोहर को संजोकर रखना है. कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि मंगल उरांव, मोहनलाल उरांव व मुखिया सुभाष सिंह ने संबोधित किया. इससे पूर्व महिलाओं ने सभी अतिथियों का ढोल मांदर के साथ पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य के साथ स्वागत किया. मौके पर रेंजर उमेश कुमार दुबे, नंदकुमार महतो, जिप सदस्य संतोषी शेखर व जीरा देवी, प्रमुख सीता देवी, वनपाल रंजय कुमार, परमजीत तिवारी, वनकर्मी रूपेश कुमार, अमृत कुमार, साकेत कुमार समेत काफी संख्या में महुआडाङ, गारू, बारेसाढ व छिपादोहर के वनकर्मी टेकर गार्ड एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन
इस अवसर पर पलामू ब्याघ्र परियोजना के दक्षिणी व उतरी वन प्रमंडल फुटबॉल टीम की बीच फाइनल मैच खेला गया. जिसमे दक्षिणी वन प्रमंडल की टीम तीन गोल से विजयी हुई. दूसरा मैच पत्रकार बनाम स्टॉप टीम की बीच खेला गया. इसमें दोनों टीम बराबरी पर रही. इस अवसर पर विजेता एवं उप विजेता टीम को अतिथियाें ने सम्मानित किया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है