बेतला. मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के शेष बचे लाभुकों के खाते में 7500 रुपये की तीन किस्त मिलने लगी है. इस योजना से लाभान्वित होनेवाले लाभुकों के खाते में आधार लिंक और अन्य कारणों से पैसे नहीं पहुंचा था. लेकिन, अब महिलाओं के खाते में तीनों किस्त एक मुश्त राशि मिलने से खुशी की लहर देखी जा रही है. क्षेत्र के कई लाभुकों के खाते में पैसे नहीं आये थे, जिससे उन्हें निराशा हो रही थी. हालांकि सरकार ने पहले ही इसे लेकर घोषणा की थी कि ईद, सरहुल और रामनवमी से पहले मंईयां योजना के सभी लाभुकों के खाते में राशि भेजी जायेगी. 28, 29 व 30 मार्च को खाते में राशि आयी है. ज्ञात हो की राशि नहीं आने के कारण महिलाएं कभी प्रखंड कार्यालय तो कभी पंचायत सचिवालय का चक्कर लगा रही थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है