विधायक का जनता दरबार तसवीर-11 लेट-10 जनता दरबार मे समस्या सुनते विधायक लातेहार. सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को लातेहार विधायक प्रकाश राम के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक प्रकाश राम ने कहा क्षेत्र की ग्रामीणों की समस्या का समाधान करना ही जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि प्रखंडों में पदाधिकारियों के साथ समन्वय बना कर जनता काम किया जा रहा है. इसकी शुरुआत हुई है, जिसे बहुत जल्द ही समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. पिछले माह में आयोजित जनता दरबार में आये समस्या से संबंधित आवेदनों की समीक्षा की गयी. जनता दरबार में बड़ी संख्या में विभिन्न गांव के ग्रामीण शामिल हुए और अपनी अपनी समस्याओं से संबधित आवेदन विधायक को सौंपा. मौके पर विधायक ने कई समस्याओं का समाधान किया. जबकि कई अन्य समस्याओं को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निदान के लिए अग्रसारित कर दिया. जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन विवाद, जर्जर सड़क, नाली जल जमाव, आवास व पेंशन से संबधित कई मामले शामिल थे. जनता दरबार में कुल 133 मामले आये. जिसमे अंचल से संबंधित 55, प्रखंड से संबंधित 66, विद्युत विभाग से संबधित 7, पेयजल स्वच्छता विभाग से संबंधित 3 व आरईयो से संबंधित 2 मामले शामिल थे. जनता दरबार में आये 133 मामले में पदाधिकारियो ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी का समाधान कर दिया जायेगा. विधायक श्री राम ने कहा कि जनता दरबार में सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. जनता दरबार में सरकारी कर्मियो की कम उपस्थिति पर भी नाराजगी जतायी गयी. इस मामले में बीडीओ और सीओ से कार्रवाई करने की बात कही गयी. मौके पर अंचल अधिकारी अरिवंद देवाशीष टोप्पो, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी, प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, पवन कुमार, राकेश दुबे व बीपीओ रतन कुमारी समेत कई अधिकारी व कर्मी तथा काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है