बालूमाथ. उपायुक्त उत्कर्ष कुमार गुप्ता के निर्देश पर प्रखंड के बसिया गांव में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बसिया की मुखिया विमला देवी व पंचायत सचिव दीपक कुमार यादव ने किया. शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जन धन खाता, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम जन धन योजना, विकलांग पेंशन, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम मातृ वंदन योजना, मनरेगा जाॅब कार्ड समेत अन्य कार्य हेतू आवेदन प्राप्त हुए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 65 लोगों का सिकल सेल जांच किया गया. मुखिया विमला देवी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना को अजजा परिवार के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया था. शनिवार को पंचायत भवन मारंगलोइयां व रविवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरम में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रघुनंदन राम, कृषि पदाधिकारी, एटीएम शमीम असारी, कंप्यूटर ऑपरेटर सोनू कुमार, चीकू कुमार, संतोष कुमार स्वास्थ्य विभाग कंप्यूटर ऑपरेटर सबीना प्रवीण, रोजगार सेवक शमशुल हक, अंकित कुमार, पेयजल विभाग समन्वय रवि रंजन, मनरेगा कर्मी अभिषेक कुमार, संतोष कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

