महुआडांड़. थाना परिसर में मंगलवार को रामनवमी, ईद एवं सरहुल त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने झंडा जुलूस का रूट चार्ट एवं अखाड़े का लाइसेंस समेत वॉलंटियर का नाम थाना में जमा करने का निर्देश दिया. इस दौरान प्रबुद्धजनों ने सड़कों पर बह रहे गंदा नाली के कारण त्योहार के समय हो रही परेशानियों से अवगत कराया. मौजूद पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही. लोगों से नाले में कूड़ा और प्लास्टिक नहीं डालने की अपील की. जुलूस में डीजे पर प्रबिबंध लगाने की बात कही गयी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया समेत उपद्रवी तत्वों पर पुलिस प्रशासन की नजर रहेगी. किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने और किसी भी सूचना को पुलिस को देने की अपील की गयी. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है