24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी-गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मना

सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मना

चंदवा. प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मना. इस दौरान विद्यार्थियों व शिक्षकों ने पूर्व राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. साथ ही केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. इस दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षकों को उपहार भेंट किया. ग्रीन फील्ड एकेडमी, ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय, प्लस टू हाई स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, जस्टिस एलपीएन शाहदेव प्लस टू उच्च विद्यालय रोल, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, बालिका मध्य विद्वालय, टीएस कोचिंग सेंटर, ग्लीटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल, मां उग्रतारा उच्च विद्यालय नगर सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.

शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम हुआ

बेतला. बरवाडीह स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया. उद्घाटन विद्यालय के निदेशक डाॅ पवन कुमार व प्राचार्य एचएस स्वाधीन कुमार पाल ने केक काटकर किया. इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. मौके पर निर्देशक ने कहा कि मनुष्य के जीवन में शिक्षक की अहम भूमिका होती है. प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक वह दीपक होता है, जो अंधेरे को दूर करता है. मानव के अंदर जो अज्ञानता होती है, उसे दूर करने का काम करता है. कार्यक्रम में उमाशंकर उपाध्याय, शंभू कुमार, फिरोज अहमद, अर्चना कुमारी, शब्बा परवीन, पूर्णिमा, कुमारी, नेहा परवीन, राजेश कुमार, अरमान अंसारी, बिट्टू कुमार, अभिनव पांडेय , शिवांगी कुमारी, सिंपल कुमारी, अंकिता कुमारी, रानी कुमारी सिंह, जरीना कौशर, रूपाली कुमारी आदि मौजूद थे.

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में सम्मानित हुए शिक्षक

महुआडांड़. नेतरहाट आवासीय विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्य संतोष कुमार ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया. वहीं संगीत मंडली की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में प्रशासनिक पदाधिकारी रोशन कुमार बक्सी, पूर्व उप प्राचार्य अंशुमान चटर्जी, शिक्षिका कनु प्रिया, स्मिता खाखा, प्रीति सिंह, निशि हेमरोम व रवि रंजन ने अपने विचार रखे. मंच संचालन सम्मेलन प्रभारी मुकेश कुमार ने किया. इस अवसर पर संगीत शिक्षक शिशिर सौरभ सहित कई शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें