लातेहार. जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछली बैठक में कुडू से लातेहार के बीच पूरी सड़क की मरम्मत एवं सड़क पर मौजूद गड्डों को भरने का निर्देश एनएचएआइ को दिया गया, लेकिन कई जगहों पर गड्ढ़ों की अब तक मरम्मत नहीं हुई. उपायुक्त ने एनएचएआइ के कार्य पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए जल्द मरम्मत सुनिश्चित कराने की बात कही. उपायुक्त ने डीटीओ को निर्देश दिया कि नियमित वाहनों की जांच करें. नियम का पालन नहीं करनेवालों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन को नगर निगम क्षेत्र में अवैध पार्किंग करनेवाले वाहन चालकों का चालान काटने का निर्देश दिया. ऑटो को निर्धारित पार्किन जोन में ही खड़ा करने की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार जगह-जगह पर नो स्टॉपिंग का बोर्ड लगायें, जिससे लातेहार जिले में बस अपने निर्धारित बस स्टैंड में ही सवारी लेने के लिए रुकें. इसका पालन नहीं करने पर बसों पर दंड शुल्क लगायें. एसपी कुमार गौरव ने थाना प्रभारियों को नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर नियमानुसार जुर्माना का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, एसडीओ अजय कुमार रजक व बिपिन कुमार दुबे व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है